Chaturdashi Shradh 2021: चतुर्दशी श्राद्ध 2021 कब है | चतुर्दशी श्राद्ध विधि | Boldsky

Boldsky 2021-10-04

Views 1

Pitru Paksha 2021 has started on Monday 20 September with the full moon Shradh. This 16-day long Shradh Paksha will be celebrated on Wednesday, 6 October. At the same time, auspicious work will be prohibited for these 16 days.Chaturdashi Shradh - Tuesday, October 05 Premature death means any kind of accident, epidemic, murder, suicide or any other such death which is not natural. Shradh of these people is not done according to the date of death. Shradh of such people is performed only on Chaturdashi Tithi, irrespective of the date on which they died.

पितृ पक्ष 2021 सोमवार 20 सितंबर को पूर्णिमा के श्राद्ध के साथ शुरू हो गए हैं। 16 दिन चलने वाले इस श्राद्ध पक्ष का समानन बुधवार 6 अक्टूबर को होगा। वहीं इन 16 दिनों तक शुभ कार्य वर्जित रहेंगे। चतुर्दशी श्राद्ध - मंगलवार,05 अक्टूबर अकाल मृत्यु यानि किसी प्रकार की दुर्घटना, महामारी, हत्या, आत्महत्या या अन्य किसी प्रकार से ऐसी मृत्यु जो स्वाभाविक न हो। इन लोगों का श्राद्ध मृत्यु‍ तिथि के हिसाब से नहीं किया जाता। ऐसे लोगों का श्राद्ध केवल चतुर्दशी तिथि को ही किया जाता है, चाहे उनकी मृत्यु किसी भी ति‍थि को हुई हो। पितृ पक्ष में तर्पण और श्राद्ध करने की विशेष विधि के बारे में बताया गया है। सबसे पहले हाथ में जौ, कुशा, काला तिल और अक्षत व जल लेकर संकल्‍प करें। संकल्प लेने के बाद “ऊं अद्य श्रुतिस्मृतिपुराणोक्त सर्व सांसारिक सुख-समृद्धि प्राप्ति च वंश-वृद्धि हेतव देवऋषिमनुष्यपितृतर्पणम च अहं करिष्ये” मंत्र का उच्चारण करें। पूजा करें और उसके बाद पितरों के निमित्‍त भोजन ब्राह्मणों को करवाएं और फिर गाय, कुत्‍ते और कौए का भोजन निकालें। माना जाता है कि पितृ पक्ष में पशु पक्षियों के रूप में हमारे पितर परिवार से मिलने आते हैं।

#ChaturdashiShradh2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS