Our universe is full of mysteries, amazing things keep coming out in front of scientists every day. Now recently scientists have discovered a planet whose not one but three suns shine. Yes, imagine how you would feel if three suns appeared in our sky simultaneously. However, if this happens, the possibility of life on Earth will be negligible.
हमारा ब्रह्मांड रहस्यों से भरा हुआ है, वैज्ञानिकों के सामने रोजाना आश्चर्य जनक चीजें सामने आती रहती हैं। अब हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ग्रह की खोज की जिसके एक नहीं बल्कि तीन-तीन सूरज जगमगाते हैं। जी हां, कल्पना कीजिए कि हमारे आसमान में एक साथ तीन सूर्य दिखाई दें तो आपको कैसा लगेगा। हालांकि ऐसा होने पर पृथ्वी पर जीवन की संभावना ना के बराबर हो जाएगी।
#Universe #PlanteWithThreeSuns