After hours global outage, the services of Facebook, Instagram and WhatsApp have resumed. The services were down for almost 10 hours. The social media app, photo and video sharing app, and messing app had crashed n on Monday evening.
सोमवार देर शाम Facebook, Instagram, WhatsApp वैश्विक स्तर पर डाउन (Down) हो गए. जिससे दुनियाभर में हड़कंप मच गया। फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म करीब 6 घंटे तक पूरी दुनिया में बंद रहे, जिसके चलते अरबों यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ी। ये समस्या सोमवार रात करीब 9.15 बजे सामने आई थी। शुरु हुई थी। लगभग 6 घंटे तक सेवाएं बाधित होने के बाद सेवाएं बहाल (Resume) हो पाई।
#WhatsApp #Instagram #facebook