जोधपुर कृषि मंडिय़ों में मंगलवार को जीरा व ग्वार-गम में उछाल देखा गया। जीरा में प्रति क्विंटल 100-150 रुपए, ग्वारगम में प्रति क्विंटल 300-350 रुपए व ग्वार में प्रति क्विंटल 100-150 रुपए तेजी रही। खाद्य तेल किराणा, दलहन सहित अन्य कृषि जिंसों में भाव यथावत रहे।