Lakhimpur Kheri में रविवार को हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी। जिनमें से चार किसान थे, चार किसानों में तीन किसानों का आंतिम संस्कार हो गया जबकि Bahraich के एक किसान गुरविंदर सिंह का दोबारा पोस्टमार्टम होगा. परिवार का आरोप है कि किसानों की मौत गोली लगने से हुई है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं है।।परिवार का कहना है कि मंत्री के दबाव में गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाई गई है। इसलिए दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा दोबारा पोस्टमार्टम किया जाए। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Eight people were killed in the violence in Lakhimpur Kheri on Sunday. Out of which four were farmers, three of the four farmers were cremated while Gurvinder Singh, a farmer from Bahraich, will have a second post-mortem. That is not mentioned in the post-mortem report. Has been. Therefore, the post-mortem should be done again by the doctors of Delhi. Only then will the last rites be performed.
#LakhimpurKheriViolence #Bahraich