Shardiya Navratri means nine days of worship of Mother Durga. Different forms of Maa Durga are worshiped during Navratri. It is believed that by doing this, devotees get special results. This year Sharadiya Navratri is falling for eight days. Navratri starting from 07 October will end on 14 October due to Tritiya and Chaturthi Tithi falling together. The festival of Vijayadashami (Dussehra) will be celebrated on 15 October. According to astrologers, this year Navratri is starting from Thursday. In such a situation, the ride of Maa Durga will be a palanquin. Maa Durga will come by palanquin or doli and will leave on an elephant. Shradh will end with Sarvapitri Amavasya on 06 October, after which Navratri will start from the next day i.e. 07 October. On Saturday, October 09, Tritiya date will remain till 07:48 in the morning. After this, Chaturthi Tithi will be taken, which will remain till 05 AM the next day on 10th October (Saturday). This year Navratri will fall for eight days due to two dates being held together.
शारदीय नवरात्रि यानी मां दु्र्गा की उपासना के पावन नौ दिन। नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों को विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस साल शारदीय नवरात्रि आठ दिन के पड़ रहे हैं। तृतीया और चतुर्थी तिथि एक साथ पड़ने के कारण 07 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि 14 अक्टूबर को संपन्न होंगे। 15 अक्टूबर को विजयादशमी (दशहरा) का त्योहार मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस साल नवरात्रि गुरुवार से प्रारंभ हो रहे हैं। ऐसे में मां दुर्गा की सवारी पालकी होगी। मां दुर्गा पालकी या डोली से आएंगी और हाथी पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी। 06 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ श्राद्ध समाप्त हो जाएंगे, जिसके अगले दिन यानी 07 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ हो जाएंगे। 09 अक्टूबर, शनिवार को तृतीया तिथि सुबह 07 बजकर 48 मिनट तक ही रहेगी। इसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी, जो कि अगले दिन 10 अक्टूबर (शनिवार) को सुबह 05 बजे तक रहेगी। इस साल दो तिथियां एक साथ लगने के कारण नवरात्रि आठ दिन के पड़ेंगे।
#ShardiyaNavratri2021