Jodhpur को Pak में मिलाने की तैयारी कर चुके थे जिन्ना, सरदार पटेल की एक चाल ने पलट दी बाजी

Jansatta 2021-10-06

Views 2

How jodhpur become part of india: राजस्थान (Rajasthan) की शान जोधपुर (Jodhpur) आज पाकिस्तान (Pakistan) का हिस्सा होता, अगर ऐन मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की एक मुलाकात ने जोधपुर के तत्कालीन महाराजा को अपना फैसला बदलने पर राजी ना कर लिया होता। पाकिस्तान में कायद-ए-आज़म कहे जाने वाले मुस्लिम लीग (Muslim League) के नेता मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) ने तो जोधपुर रियासत को पाकिस्तान का हिस्सा बनाने के लिए सादे कागज पर दस्तखत करके जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह (Maharaja Hanwant Singh) के हवाले कर दिया था, ताकि वो अपनी इच्छा से विलय की शर्तें तय कर लें। फिर आखिर सरदार पटेल (Sardar Patel) ने ऐसा भी क्या कर दिया कि महाराज का मन बदल गया। जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS