As the festival season is around the corner, preparations for Ramlila have begun in full swing in Delhi. Artists of Lav Kush Ramlila Committeecan be seen practicing for one of Delhi’s most popular Ramlilas. Lav Kush Ramlila Committee is one of the oldest committees in Delhi.
त्योहारों का मौसम (festival season ) नजदीक आने के साथ ही दिल्ली (Delhi) में रामलीला (Ramleela) की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने रामलीला मंचन की मंजूरी दे दी है। दिल्ली के लालकिले (Red Fort) में होने वाली सबसे भव्य और विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला (Lav Kush Ramlila) इस बार और भी खास होने जा रही है.
#Ramlila #Dussehra #FestivalsofIndia #lavkush