Tripura BJP MLA Ashish Das got his head shaved on October 5 at the famous Kalighat temple in Kolkata. Ashish Das is all set to join Trinamool Congress. After shaving his head, he said that I am leaving BJP. I have spoken to TMC. He also said that many more BJP MLAs may leave the party in the coming days.
त्रिपुरा के बीजेपी विधायक आशीष दास ने 5 अक्टूबर को कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर में अपना सिर मुंडवा लिया. आशीष दास तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सिर मुंडवाने के बाद उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी छोड़ रहा हूं. मैंने टीएमसी से बात की है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि आने वाले दिनों में कई और बीजेपी के विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं.
#Tripura #BJPMLA #AshishDas