नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री पूजन के साथ करें कलश स्थापना, देखिए शुभ मुहूर्त और कथा

Jansatta 2021-10-06

Views 1K

Navratri Kalash Sthapna: शारदीय नवरात्रि का गुरुवार से हो रही है.... नवरात्र में पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा (Shailaputri Pooja) होती है.. साथ ही इसी दिन कलश स्थापना (Kalath Sthapana) का भी विधान है... कलश को नौ देवियों का स्वरूप माना जाता है... मान्‍यता है कि इन नौ दिनों में मां दुर्गा (Maa Durga) ने अपने प्रताप से महिषासुर का अंत किया था...इन नौ द‍िनों में भक्त उपवास रखकर मां की पूजा करते हैं... सुबह और शाम के समय कथा, मंत्र और आरती गाई जाती है... पूरे देश में इन नौ द‍िनों में मां के अलग अलग स्वरूपों की पूजा पूरी श्रद्धा के साथ की जाती है...नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री का होता है, जो सौभाग्य की भी प्रतीक हैं.... वो नौ दुर्गाओं में पहली दुर्गा हैं....नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा कैसे करें....इसकी विधि और महत्व क्या चलिए देखते हैं....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS