लखनऊ, 07 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) या जद (यू) अकेले चुनाव लड़ेगा या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन संगठन के नेताओं का दावा है कि अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो इस बार अकेले चुनाव में उतरा जाएगा। जद यू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने कहा है कि बीजेपी के साथ जाने पर सहमति बनाने का काम केंद्रीय नेतृत्व का है। उम्मीद है कि सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। यदि नहीं मिलीं तो हम अकेले चुनाव मैदान में उतरेंगे और करीब 70 से 75 विधानसभा सीटों पर अपनी तैयारी पूरी है जहां से पार्टी चुनाव लड़ेगी क्योंकि पार्टी पहले ही पिछला चुनाव लड़कर इसका खामियाजा भुगत चुकी है।