Kidney Stone होने पर क्या खाना चाहिए क्या नहीं ? Kidney Stone Par Kya khaye Kya Nahi । Boldsky

Boldsky 2021-10-07

Views 3

Many people are facing the problem of stones in the gallbladder and kidney these days. Due to the problem of stones, one has to face unbearable pain. Stones in our body can be formed in both the kidney or gall bladder. Usually kidney stones can be treated with medicines and proper diet. At the same time, most patients suffering from stones in the gall bladder are treated through surgery. Kidney stones are caused by chemicals found in . When the amount of chemical in increases, it gradually thickens and takes the form of stones. The kidney helps us to maintain the levels of fluids and chemicals in our body. Apart from this, kidney helps us in cleaning the blood. It removes the dirt from the body and expels it. It helps us to control the level of sodium, potassium and calcium in our body. In such a situation, the question arises that what kind of vegetables should be consumed in kidney stone and which vegetable should be avoided?

पित्त की थैली और किडनी में स्टोन की समस्या इन दिनों काफी लोगों को हो रही है। पथरी की समस्या होने पर असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है। हमारे शरीर में पथरी किडनी या गॉल ब्लैडर दोनों ही जगहों पर बन सकती है। आमतौर पर किडनी की पथरी का इलाज दवाइयों और सही डाइट से किया जा सकता है। वहीं, अधिकतर गॉल ब्लैडर में पथरी से ग्रसित मरीजों का इलाज सर्जरी के जरिए किया जाता है। किडनी में स्टोन यूरिन में पाए जाने वाले केमिकल की वजह से होता है। जब यूरिन में केमिकल की मात्रा बढ़ जाती है, तो यह धीरे-धीरे गाढ़ा होकर पथरी का रूप धारण करने लग जाती है। किडनी हमारे शरीर में तरल पदार्थों और केमिकल्स के स्तरों की देखरेख करने में हमारी मदद करता है। इसके अलावा किडनी ब्लड की साफ-सफाई में हमारी मदद करता है। यह शरीर से गंदगी को निकालकर बाहर करती है। यह हमारे शरीर में सोडियम, पोटेशियम और कैल्शियम का स्तर नियंत्रित करने में हमारी मदद करती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि किडनी स्टोन में किस तरह की सब्जियों का सेवन करना चाहिए और कौन सी सब्जी से परहेज करना जरूरी होता है?

#KidneyStone #KidneyStoneProblem

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS