आज से नवरात्रों की शुरुआत हो गयी और नवरात्रों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए माता के दरबार पहुंचे है और माता के दरबार को भी खूब सजाया गया है।पहले नवरात्रे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मा के दर्शन किये और अमन शांति की दुआ की।
#VaishnoDevi #VaishnoDeviMandir #Navratri2021