बिग बॉस 15 (BiggBoss15)की शुरूआत हो चुकी है . जिसमें शो की कंटेस्टेंट अकासा सिंह जो पिछले कई दिनों से प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के लिए अपनी फीलिंग्स को लेकर चर्चा कर रही हैं. वो घर के कुछ मेंम्बर से जैसे मीशा अय्यर और डोनल बिष्ट के साथ बातचीत कर अपनी बाते शेयर कर रही है . इसके साथ ही प्रतीक के दिल में भी उनके लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है. और उन्होंने हाल ही के एक एपिसोड में यह एक्सेप्ट भी किया है.
#AkasaSingh #PratikSehajpal #KaranKundra #BiggBoss15