The Directorate of Revenue Intelligence Mumbai unit on Wednesday arrested a 62-year-old businessman from Navi Mumbai, Jayesh Sanghvi, for allegedly smuggling in 25kg ofheroin worth Rs 125 crore in a groundnut oil consignment from Iran using another persons importer-exporter code
बई में जारी क्रूज ड्रग्स पार्टी केस के बीच राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने मुंबई पोर्ट पर छापा मारा है। यहां एक कंटेनर से 25 किलो हेरोइन बरामद हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 125 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में अभी तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
#Mumbai #Drug #Heroin