ललितपुर के ग्राम करमई में मौके पर ना था युवक ना ही थी 13 वर्षीय बच्ची फिर भी लगा झूठा आरोप में पीड़ित युवक पर पास्को एक्ट में किया मामला दर्ज युवक पर 13 वर्षीय की बेटी के साथ छेडसाड़ का झूठा आरोप लगाकर मामला दर्ज आरोपियों ने करवाया 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर मामले को खारिज करने की मांग।
अक्षय बाण न्यूज
ललितपुर