ब्रेस्ट (स्तन) के साइज का बढ़ना (Increase breast size) एक ऐसी स्थिति है, जो हर महिला के जीवन में आती है. ब्रेस्ट साइज (increase in breast) के बढ़ने के पीछे कई कारणों हो सकते हैं. इन्हीं में से एक होता है वजन बढ़ना. मोटापा या वजन बढ़ना स्तन के आकार में बदलाव का पहला और आम कारण होता है, क्योंकि स्तन फैटी सेल्स से बनी होती हैं. हालाकि ज्यादातर महिलाएं इस ओर ध्यान ही नहीं देती हैं कि उनके स्तनों के आकार में बदलाव हो रहा है. लेकिन इस बात पर खास ध्यान देने की जरूरत है खासकर तब जब यह बदलाव साफ पता चल रहा हो. ज्यादातर महिलाओं को स्तन के आकार के बढ़ने का तभी पता चलता है जब वह लॉन्जरी ख़रीदने (buying new lingerie) पहुंचती हैं. वीडियो में जानें इन 7 कारणों से अचानक से बढ़ जाता है स्तनों का आकार |
#StanSizeKaiseBadhJataHai