Delhi Capitals opener Shikhar Dhawan is in excellent form in IPL 2021. Dhawan has scored more than 500 runs in the season. Shikhar Dhawan scored 43 runs in 35 balls in the last league match played against Royal Challengers on Friday. With this, Dhawan has completed his 2000 runs in the IPL while playing for the Delhi team. Dhawan has become the fourth batsman in the franchise to do so.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दिल्ली (DC) के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) शानदार फॉर्म में है. धवन इस सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. शुक्रवार को बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में शिखर धवन ने 35 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही धवन ने दिल्ली की टीम से खेलते हुए आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले धवन फ़्रेंचाइजी के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
#IPL2021 #ShikharDhawan #ShikharDhawanRecord