It is now 7 weeks for the start of the T20 World Cup, all the teams have announced their 15-man squad, Pakistan's team had also announced the team long ago, but there are many big players in the team. Changes have also been made, earlier on October 8 there were 3 changes in the team, now on October 10 there has been another change in the team, former Pakistan captain and batting legend Shoaib Malik has entered the team. Shoaib Malik, who had failed to recover from injury, replaced Sohaib Maqsood in the squad after an MRI scan of Maqsood's lower back showed that he would take longer to recover from the injury.
टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब 7 हफ्ते भर का समय रह गया तमाम टीमों ने अपने- अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है, पाकिस्तान की टीम ने भी काफी पहले टीम का ऐलान कर दिया था, लेकिन टीम में कई बड़े बदलाव भी कर दिए है, पहले 8 अक्टूबर को टीम में 3 बदलाव हुए थे अब 10 अक्टूबर को भी टीम में एक और बदलाव हुआ है, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाजी शोएब मलिक की टीम में एंट्री हुई है।पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबरने में नाकाम रहे सोहेब मकसूद की जगह शोएब मलिक को टीम में जगह मिली है, मकसूद पीठ के निचले हिस्से के एमआरआई स्कैन के बाद पता चला कि उन्हें इस चोट से उबरने में अधिक समय लगेगा।
#T20WorldCup #PakSquad #ShoaibMalik