शिमला (Shimla) एक ऐसा टूरिस्ट प्लेस है जहां हर साल भारी मात्रा में टूरिस्ट पहुँचते हैं. शिमला काफी प्यारी और खूबसूरत जगह है. ऐसे में अगर आप पहली बार शिमला जा रहे हैं, तो कुछ जगह हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए. अगर आप शिमला जाकर इन जगहों को मिस कर देते हैं तो आपकी शिमला ट्रिप अधूरी ही रह जाएगी
#ShimlaTourism #PlacesToVisitShimla #ShimlaFamousTouristPlaces