कुट्टू का आटा (Buckwheat) कई तरह के न्यूट्रीशनल एलिमेंट्स से भरपूर होता है. कुट्टू में मौजूद इन्हीं न्यूट्रीशनल एलिमेंट्स की वजह से इसे खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लेकिन कुछ हेल्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे खाने के कुछ नुकसान भी हैं. तो चलिए आज जानते हैं कुट्टू का आटा खाने के फायदे और नुकसान
#Buckwheat #BuckwheatFloor #BenefitsOfBuckwheat #SideEffectsOfBuckwheat #KuttuKaAata #KuttuAataSideEffects