IPL 2021 Eliminator KKR vs RCB: Predicted Playing XI of Both Bangalore and Kolkata | वनइंडिया हिंदी

Views 840

Eoin Morgan-led Kolkata Knight Riders team was the fourth team to make it to the playoff, it was decided from the last league match that Kolkata will not reach the playoff, Kolkata has shown a bang in the UAE leg, the team won consecutive matches here. This season, the team of Chennai Super Kings, Delhi Capitals and Royal Challengers Bangalore have confirmed their place in the playoff, now there will be an exciting battle for the playoff, KKR will play the Eliminator match against Royal Challengers Bangalore on October 11 in Sharjah, The team winning this match will play in Qualifier 2 with the losing team in Qualifier 1, the same losing team will be eliminated from the tournament.

इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम थी, आखिरी लीग मुकाबले से ये तय हुआ की मुंबई नहीं कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचेगी, कोलकाता ने यूएई लेग में धमाकेदार खेल दिखाया है, टीम ने यहां लगातार मुकाबले जीते है, इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है, अब प्लऑफ को लेकर रोमांचक जंग देखने को मिलेगी, केकेआर 11 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शारजाह में एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी, इस मैच को जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 में क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के साथ भिड़ेगी, वही हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, आईये जानते हैं इस अहम मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।

#IPL2021 #KKRvsRCB #PlayingXI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS