लखीमपुर किसानों की हत्या के बाद अपनी ही सरकार पर हमला बोलने वाले वरुण गांधी के समर्थन में अब शिवसेना उतर आई है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा है कि इंदिरा गांधी के पोते और संजय गांधी के बेटे वरुण गांधी का खून किसानों की हत्या पर खौलेगा ही। सामना में अपने लेख के जरिये बीजेपी पर जमकर बरसी शिवसेना ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और देश के कृषि मंत्री पर भी कटाक्ष किए हैं। सामना में कहा गया कि कृषि मंत्री को तत्काल लखीमपुर खीरी जाना चाहिए था। बता दें कि लखीमपुर हिंसा पर वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार से सवाल कर बीजेपी की मुश्किल बढा दी है। और अब लखीमपुर खीरी मामले में एकजुट हुए विपक्ष ने वरुण गांधी को हाथों-हाथ ले लिया है और वरुण गांधी के विरोध को बीजेपी पर हमला करने का बड़ा हथियार बना लिया है।