क्या आपके गले का हिस्सा उभरा हुआ नजर आ रहा है? डबल चिन को मोटापा समझ रहे हैं तो संभल जाएं क्योंकि यह थायराइड का संकेत हो सकता है। वहीं, गर्दन में गांठ या सूजन होने भी थायराइड का इशारा हो सकता है, जिसे लोग मौसमी समस्या समझ इग्नोर कर देते हैं। थायराइड एक तितली आकार की ग्रंथि होती है जो मेटाबॉलिज्म के जरिए शरीर की गतिविधियों को कंट्रोल करती हैं। शरीर में हार्मोनल संतुलन बिगड़ने के कारण यह सही तरह से काम नहीं कर पाती, जिसे थायराइड की बीमारी भी कहा जाता है।
#Thyroid #DoubleChin