Bengaluru Heavy Rain: बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश से एयरपोर्ट में पानी भर गया। इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे हो गए कि एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए यात्रियों को ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा। इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जिसमें यात्री ट्रैक्टर पर चढ़कर एयरपोर्ट तक जा रहे हैं।सोमवार को भारी बारिश के चलते पूरे शहर में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। बेंगलुरु में 15 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।