मां दुर्गा को समर्पित नौ दिनों का पावन पर्व नवमी तिथि के साथ समाप्त होता है। कुछ लोग नवरात्रि के आठवें दिन यानी अष्टमी तिथि और कुछ नवमी तिथि में कन्या पूजन करते हैं। इस साल नवरात्रि 8 दिन के पड़ने के कारण लोगों में महासप्तमी, महाअष्टमी और महानवमी तिथि को लेकर कंफ्यूज हैं ,तो हम आपको बता दें कि मंगलवार को सप्तमी व्रत है। 13 अक्टूबर दिन बुधवार को पूजा के मुहूर्त : अमृत काल- 03:23 AM से 04:56 AM तक और ब्रह्म मुहूर्त– 04:48 AM से 05:36 AM तक है।
#Navratri2021 #MahaAshtami2021 #AshtamiKanyaPoojan