नवरात्रि (navratri) के पर्व में अष्टमी की तिथि का विशेष महत्व है. ये दिन सबके लिए बहुत ख़ास होता है जिससे हम दुर्गा महा अष्टमी( durga maha ashtami ) भी कहते है. इस दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है. मां दुर्गा की पूजा में नियम और अनुशासन को अधिक महत्व प्रदान किया जाता है.
navratri2021, #durgapooja2021, #naratriupdate, #mahaashtami