Garba dance is famous in India, specially, in Gujarat during Navratri. To celebrate Navratri, girls in Rajkot performed Garba wearing PPE kits amid COVID pandemic. They event was attended by several people. ‘Garba’ is a traditional dance of Gujarat which is usually performed during nine-day long festival of Navratri.
हिंदू धर्म में Navratri का विशेष महत्व है। वहीं नवरात्रि में Dandiya और Garba की भी धूम रहती है। जिसके लिए कई तरह के आयोजन किए जाते हैं। Gujrat की नवरात्रि की बात करें और गरबा का जिक्र न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। वैसे तो देशभर में Dandiya Nights और गरबा का आयोजन होता है लेकिन गुजरात में गरबा की रौनक अलग ही होती है।इस बीच कोरोना महामारी के चलते नवरात्रि का रंग फिका ना पड़े इसके लिए Rajkot में खास तैयारी की गई है । यहां लड़कियों ने PPE Kit पहन कर गरबा खेला।
#Gujarat #Garba #PPEKits #COVID19