What all the Indian fans were eagerly waiting for for a long time, finally the wait of all of them is over now as the new jersey for India's T20 World Cup has arrived. The name of this kit has been named 'Billion Cheers Jersey' by BCCI. In the last edition of T20, India wore a light blue jersey, but this time India will be seen wearing a dark blue jersey. BCCI has given this information by posting a post on its official Twitter handle on Wednesday.
पिछले कई समय से सभी भारतीय फैंस को जिस चीज़ का बेसब्री से इंतज़ार था आखिर कार उन सभी का इतंज़ार अब ख़तम हो गया है क्युकी भारत की टी20 विश्व कप के लिए नई जर्सी आ गई है। इस किट का नाम BCCI ने 'बिलियन चीयर्स जर्सी' रखा है। टी20 के पिछले संस्करण में भारत ने हलके नीले रंग की जर्सी पहनी थी मगर इस बार भारत गहरे नीले रंग की जर्सी पहन कर मैदान उतरता दिखाई देगा। इस बात की जानकारी BCCI ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट डाल कर दी है।
#T20WorldCup2021 #IndianWCJersey #TeamIndia