On Thursday, there was a great rally in the domestic stock market, Sensex and Nifty have made their new record in business. BSE Sensex crossed the 61,000 mark for the first time today, while Nifty crossed the 18,300 level today. Around 11.30 in the morning, Nifty was trading around 18,314, while the Sensex was at 61,186 during that time.
.
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शानदार तेजी देखने को मिली, कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया रिकॉर्ड बना दिया है. बीएसई सेंसेक्स आज पहली बार 61,000 के निशान के ऊपर पहुंच गया, वहीं निफ्टी ने आज 18,300 का लेवल क्रॉस कर लिया. सुबह 11.30 के आसपास निफ्टी 18,314 के आसपास ट्रेड कर रहा था, वहीं उस दौरान सेंसेक्स 61,186 पर था.
#ShareMarket #Sensex #Nifty