RJD Crisis and Bihar Politics: आरजेडी (RJD) का आंतरिक संकट सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एवं तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के शीतयुद्ध (Cold War) के सतह पर आए कई दिन बीत चुके हैं। तेज प्रताप अभी भी मानने को तैयार नहीं हैं। उन्हें मनाने में मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) की विफल हीं हैं। अब पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से हीं अंतिम उम्मीद बची है। अगर लालू (Laloo) भी अपने दोनों बेटों के बीच सुलह कराने में नाकाम रहते हैं, तब राजद के लिए आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Ntish Kumar) और सत्ताधारी जेडीयू (JDU)-बीजेपी (BJP) गठबंधन को घेर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...