#Dengue #Haryana #Fever
Covid-19 से राहत मिलने के बाद Haryana में Fever और Dengue ने लोगों को अपनी जकड़ में लेना शुरू कर दिया है। Dengue के रोजाना 87 नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं 13 दिनों में 1141 लोग चपेट में आ चुके हैं। September में 450 मामले आए थे, लेकिन अचानक से Dengue के मामले में बढ़ोतरी हुई है।