नौ दिनों तक मां दुर्गा की विधि-विधान के साथ पूजा करने के बाद 10वें दिन मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है. मां दुर्गा का विसर्जन अपराह्ण काल या प्रात: काल के दौरान किया जाता है. दुर्गा विसर्जन के दौरान बंगाली महिलाएं सिंदूर खेला करके मां को विदा करती हैं | दुर्गा विसर्जन इस साल 15 अक्टूबर को के दिन किया जाएगा. विसर्जन का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 22 मिनट से शुरू होगा और सुबह के ही 8 बजकर 40 मिनट पर समाप्त होगा. दुर्गा विसर्जन की अवधि महज 2 घंटे 18 मिनट की है.
#DurgaVisarjan2021 #DurgaPooja2021