आईपीएल 2021 का फाइनल अब केवल एक दिन दूर है. 15 अक्टूबर को सीएसके और केकेआर के बीच फाइनल होगा और रात करीब सवा 11 बजे हमें पता चला जाएगा कि आईपीएल 14 का चैंपियन कौन होगा. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने इस आईपीएल के पहले फेज और फेज 2 में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसका पहले से ही प्लेऑफ्स में पहुंचना लगभग पक्का माना जा रहा था, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले फेज में निराश किया था. पहला फेज जो भारत में खेला गया, उसमें टीम ने सात मैच खेले थे और उसमें से केवल दो ही मैच जीत पाई थी. इसके बाद लगने लगा था कि ये टीम एक बार फिर फिसड्डी साबित होगी. लेकिन दूसरे फेज में सब कुछ बदल गया.
IPL 2021, IPL 2021 Final, KKR Vs CSK, CSK Vs KKR, Kolkata Knight Riders, Eoin Morgan, CSK, MS Dhoni, IPL Final, KKR Journey in IPL 2021, IPL 2021 Road to Final, IPL Champion KKR, When KKR IPL title won, IPL winner KKR, आईपीएल 2021, आईपीएल 2021 फाइनल, केकेआर बनाम सीएसके, सीएसके बनाम केकेआर, कोलकाता नाइटराइडर्स, इयोन मोर्गन, सीएसके, एमएस धोनी, आईपीएल का फाइनल, आईपीएल 2021 में केकेआर का सफर, आईपीएल 2021 रोड टू फाइनल, आईपीलएल चैंपियन केकेआर, केकेआर ने कब जीता है आईपीएल का खिताब, आईपीएल विनर केकेआर