मुम्बई के क्रूज से ड्रग्स जब्त किए जाने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गुरुवार को भी कोई राहत नहीं मिली। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। जिसकी वजह से आर्यन को 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को एक बार सख्त संदेश दिया है। गुरुवार को गोवा के एक कार्यक्रम में उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अगुवाई में सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कदम लिया गया था।