मां दुर्गा 15 अक्टूबर को हाथी पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी. शास्त्रों में मां के आगमन और प्रस्थान की सवारी को लेकर शुभ-अशुभ संकेत बताए हैं. इसके मुताबिक मां का डोली में आगमन शुभ नहीं माना गया है. ऐसा होने पर आपदाएं आती हैं या हिंसा होती है. कुल मिलाकर यह सवारी मृत्यु का कारण बनती है. वहीं हाथी पर विदाई को शुभ माना गया है. हाथी पर मां की विदाई होने से अच्छी बारिश होती है और धन-धान्य बढ़ता है.
#DurgaVisarjan2021