#Haryana #GlobalHandwashingDay #
Haryana में 36 फीसदी People खाना खाने से पहले Hand Wash नहीं करते। ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी संख्या 43.9 प्रतिशत है। वहीं, 23.2 फीसदी शहरवासी भी हाथ नहीं धो रहे, जबकि corona virus ने सबको हाथों को साफ रखने का महत्व बताया। इसके बाद भी लापरवाही बरती जा रही है।