Today is a very special day in IPL as the final match of the fourteenth edition of IPL is going to be played by three-time champion Chennai Super Kings against two-time champion Kolkata Knight Riders. On the one hand, Chennai, for whom reaching the IPL final has become a common thing and on the other hand, the team of Kolkata, which has stepped into the final of the IPL after a long gap of 7 years. If we talk about Chennai Super Kings, then this team has played so many finals in so many years that many records have been registered in their names, which we will talk about in this video today.
आईपीएल में आज एक बेहद ख़ास दिन है क्युकी आज आईपीएल के चौदहवें संस्करण का फ़ाइनल मुकाबला तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाईट राइडर्स से होने वाला है। एक तरफ चेन्नई जिनके के लिए आईपीएल फाइनल में पहुंचना एक आम बात हो गई है और दूसरी तरफ कोलकाता की टीम जिसमे 7 साल के लम्बे समय के बाद आईपीएल के फाइनल में कदम रखा है। अगर बात करें चेन्नई सुपर किंग्स की तो ये टीम इतने साल में इतने फाइनल खेल चुकी है की कई रिकार्ड्स अपने नाम दर्ज करवा चुकी है जिसके बारे में आज हम इस वीडियो में बात करेंगे।
#IPL2021Final #CSKvsKKR #MSDhoni