Haryana Police detains one person in connection with the Singhu border incident. A body was found hanging with hands, legs chopped at the spot where farmers' protest is underway. FIR has been lodged.
सिंघु बॉर्डर हत्याकांड मामले में हरियाणा पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। किसान आंदोलन के मंच से कुछ दूरी पर एक शख्स की हत्या कर शव लटकने के मामले में पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है। युवक की हत्या के 15 घंटे बाद एक निहंग ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। निहंगों के डेरे में सरबजीत सिंह नाम के निहंग ने पुलिस टीम के सामने सरेंडर किया।
#Singhubordercase #Farmersprotest