Partha Das, a member of the temple, has died in the attack and vandalism of the ISKCON temple in Noakhali on October 15 amid attacks on minorities in Bangladesh. His body was recovered from a pond located near the temple.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के बीच 15 अक्टूबर को नोआखाली में इस्कॉन मंदिर पर हुए हमले और तोड़फोड़ में मंदिर के एक सदस्य पार्थ दास की मौत हो चुकी है. उनका शव मंदिर के नजदीक स्थित एक तालाब से बरामद हुआ है.
#Bangladesh #ISKCON #Attack