भारतीय क्रिकेट टीम 15 साल बाद पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने की तैयारी में है. दरअसल, एसीसी (ACC) ने फैसला किया है कि साल 2023 का एशिया कप (Asia Cup) पाकिस्तान में होगा. इस फैसले के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रिया भारतीय क्रिकेट फैंस दे रहे हैं. दरअसल, भारतीय टीम साल 2008 के बाद से पाकिस्तान में खेलने नहीं गई है. भारत ने पाकिस्तान से द्वीपक्षीय सीरीज का बायकॉट कर रखा था. पाकिस्तान पोषित आतंकवादी घटनाओं के कारण यह फैसला किया गया था. अब आईसीसी की मीटिंग में फैसला किया गया है कि साल 2022 में श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी करेगा यह टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं, साल 2023 में एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाएगा.
#AsiaCup2023, #Cricket #Pakistan