नमक का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. नमक के बिना खाने में कोई टेस्ट नहीं आता. खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही नमक स्किन और बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. नमक त्वचा के लिए एक बेहतरीन स्क्रब की तरह काम करता है और स्किन से डेड सेल्स को हटा कर त्वचा को साफ करता है. बालों के लिए भी नमक काफी फायदेमंद होता है. नमक (Balon Par Kaise Lagaye Namak) में आयोडीन की मात्रा ज्यादा होती है जो कि स्कैल्प की त्वचा को साफ करता है. आइए जानते हैं बालों में नमक कैसे लगाएं.
#SaltinHair #HairCareTips