Meghalaya Governor Satya Pal Malik has supported the demand of farmers regarding MSP guarantee. Simultaneously, Malik targeted the central government. Satyapal Malik, who reached Jhunjhunu in Rajasthan on October 17, said that the protesting farmers are only demanding a law for MSP guarantee, yet the central government is not fulfilling it.
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एमएसपी गारंटी को लेकर किसानों की मांग का समर्थन किया है. साथ ही मलिक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. 17 अक्टूबर को राजस्थान के झुंझुनूं पहुंचे सत्यपाल मलिक ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान सिर्फ एमएसपी गारंटी के लिए कानून की मांग कर रहे हैं, फिर भी केंद्र सरकार उसे पूरा नहीं कर रही है.
#FarmersProtest #SatyapalMalik #MSP