The ICC T20 World Cup has started from October 17, in which the match of qualification round for Super 12 was seen between Bangladesh vs Scotland Beach yesterday. This match was very spectacular as Scotland won a miraculous victory over Bangladesh by 6 runs yesterday. Let us tell you that Bangladesh captain Muhamuddula, after winning the toss, decided to bowl first. Batting first, Scotland scored 140 runs for the loss of 9 wickets and in reply Bangladesh team could score only 134 runs and lost the match by 6 runs.
17 अक्टूबर से ICC टी20 विश्व कप की शुरुवात हो गई है जिसमे कल के दिन बांग्लादेश बनाम स्कॉलैंड बीच के बीच सुपर 12 के लिए कुलाइफिकेशन राउंड का मुकाबला देखने को मिला। ये मुकाबला बेहद शानदार रहा क्युकी कल स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश पर 6 रनों से चमत्कारी जीत हासिल की। बता दे की कल के दिन बांग्लादेश के कप्तान मुहमुद्दुला ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कॉटलैंड ने 9 विकेट खो कर 140 रन्स बनाए और इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 134 ही रन्स बना पाई और 6 रनों से मैच गवां बैठी।
#T20WorldCup2021 #BanvsSco2021 #ShakibAlHassan