22 के महासमर में सबसे पहले हम बात करेंगे...चुनाव से कुछ महीने पहले डिप्टी स्पीकर पद के लिए हुए चुनाव की...एसपी के बागी और बीजेपी समर्थित नितिन अग्रवाल डिप्टी स्पीकर चुन लिए गए हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र वर्मा को हार का सामना करना पड़ा है. इस चुनाव के जरिए भी बीजेपी ने कई निशाने साधने की कोशिश की है
#22KaMahaSummer #NitinAgarwal #DeputySpeaker