The ICC T20 World Cup has started. India will start its campaign against Pakistan on 24 October. India is being considered as a strong contender for the title this time. Before the match, the atmosphere has started building up due to the rhetoric between the former cricketers of both the countries. But do you know who are those five players in the team of India and Pakistan who can change the course of the match on their own.
आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) का आगाज हो चुका है. भारत (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच करेगा. भारत को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. मैच से पहले दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटरों के बीच बयानबाजी से माहौल बनना शुरू हो गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत और पाकिस्तान की टीम में वो पांच खिलाड़ी कौन से है जो मैच अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं.
#T20WC2021 #INDVsPAK #ViratKohli