#ShahrukhKhan #AryanKhan #MumbaiDrugs #GoogleSearch
Shahrukh Khan के बेटे आर्यन खान Mumbai Drugs मामले में जेल में है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार Bollywood से लेकर राजनीति तक इस गिरफ्तारी की चर्चा है ।आर्यन खान से जुड़ी जानकारी भी गूगल पर Search की जा रही है लेकिन आर्यन खान के संदर्भ में Google पर सर्च करने पर एक बड़ा बदलाव दिख रहा है। जब भी आप गूगल पर किसी शब्द को सर्च करते हैं तो उसके नीचे उससे संबंधित Keyword भी दिखने लगते हैं पर आर्यन खान के मामले में ऐसा नहीं हो रहा है। आपको उदाहरण देकर समझाते हैं जब आप गूगल में सुहाना खान सर्च करेंगे तो सुहाना खान के नाम के नीचे सुहाना खान की एज, सुहाना खान की मूवी, सुहाना खान का इंस्टाग्राम अकाउंट और ऐसे तमाम शब्द कीवर्ड के रूप में दिखेंगे पर जब आप आर्यन खान सर्च करेंगे तो एक भी कीवर्ड नहीं नजर आएगा।