हरिहर जेठालाल जरीवाला से एक्टर संजीव कुमार बनने तक का एक दिलचस्प सफर

NN Bollywood 2021-10-20

Views 9

संजीव कुमार (Sanjiv Kumar)का भला कौन नहीं जानता उनका नाम किसी और कि पहचान का मोहताज नहीं. लेकिन आपको क्या यह बात पता है कि एक्टर का असली नाम  हरिहर जेठालाल जरीवाला था. और उन्होंने अपना नाम संजीव कुमार रख लिया था. उनके नाम बदलने के पूरे वाकया को हम आपसे साझा करेंगे. दरअसल एक्टर खुद इस बात को मानते थे कि उनका रियल नाम एक्टर के हिसाब से सही नहीं था. ऐसी कई वजह थी, जो उनेक नाम बदलने का कारण बनी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS