सिख युवक ने पगड़ी की रस्सी बनाकर डूबने से बचाया।Sikh Saved A Drowning Man By Making A Turban Rope

Amar Ujala 2021-10-20

Views 2

ये वीडियो देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा इसमें हो क्या रह है इस वीडियो में एक सिख सरदार अपनी पगड़ी खोलकर पानी के तेज बहाव के साथ बह रहे एक शख्स की जान बचा रहा है। दरअसल ये वीडियो कनाडा के वैंकूवर का है। घटना कुछ ऐसी है कि 4-5 सरदार दोस्त गोल्डन एर्स पार्क में घूमने गये थे और वहां उन्होने किसी के चीखने की आवाज सुनी जब वो नदी किनारे पहुंचे तो एक आदमी फॉल में गिर गया था और कुछ लोग वहां जमा होकर उसे देख रहे थे तभी ये सारे दोस्त एक साथ हुए और अपनी अपनी पगड़ी खोलकर इस पानी में फंसे व्यक्ति को निकालने का प्रयास करने लगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS