Aryan Khan Case: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों ड्रग्स मामले में फंसे हुए हैं। बीते 20 अक्टूबर को भी सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका (Aryan Khan Bail) को खारिज कर दिया था। इसके बाद अब शाहरुख खान गुरुवार की सुबह बेटे आर्यन खान से मिलने के लिए आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। इस दौरान वह मीडिया के कैमरे में भी कैद हुए। कहा जा रहा है कि दोनों की यह मुलाकात लगभग 15 मिनट तक चली।